maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक दो नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण कर गांव को सौंपा साथ ही गर्भधात्री महिलाओ की गोदभराई की Posted : 04 September 2024

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक दो नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण कर गांव को सौंपा साथ ही गर्भधात्री महिलाओ की गोदभराई की

मिर्ज़ापुर पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज दो नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण किया, दोनो आंगनबाड़ी केन्द्र को गांव वालो को सौंप दिया, उदघाट्न कार्यक्रम में विधायक जी ने गर्भवती धात्री महिलाओ की गोदभराई की रस्म को भी किया , दरसल आज मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड पटेहरा के ग्राम कलवारी खुर्द और नरायनपुर के ग्राम गौरा दोनो जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार हो जाने पर पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने दोनो नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण कर उसे गांव वालों को सौप दिया , उसके बाद विधायक जी ने गर्भधात्री महिलाओ की गोदभराई एवं छोटे बच्चों को अन्नप्राशन कराया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से आज हर गांव मे आंगनबाड़ी केंद्र बनवाए जा रहे है, जिससे छ: वर्ष के नीचे के बच्चे की शिक्षा बाल वाटिका के माध्यम से बेहतर हो सके, और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को विटामिन युक्त पोषाहार प्रतिमाह दिए जा रहे हैं, उसके बाद विधायक जी ग्राम ताला नुनौटी और ग्राम गोल्हनपुर में दुःखद घटना पर पहुंचकर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel