मिर्ज़ापुर भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में मड़िहान विधायक पूरे लाव लश्कर के साथ हुए शामिल Posted : 25 October 2024

मिर्ज़ापुर भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में मड़िहान विधायक पूरे लाव लश्कर के साथ हुए शामिल

मिर्ज़ापुर मझवां विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के नामांकन में आज पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने पूरे लाव लश्कर के साथ शामिल हुए, उनके साथ मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत कछवा सदस्य रेल मंत्रालय, अजय कुमार उपाध्याय सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे, नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य की ओर से आयोजित जनसभा में पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए के वरिष्ठ नेताओ व पदाधिकारियो संग मंच साझा किया, कार्यक्रम में तमाम पार्टी कार्यकर्ता सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel