मिर्ज़ापुर कछवां क्षेत्र के कटका हाईवे पर खड़े ट्रक में स्कॉर्पियों टकराई बच्चो सहित 16 घायल Posted : 07 October 2024

मिर्ज़ापुर कछवां क्षेत्र के कटका हाईवे पर खड़े ट्रक में स्कॉर्पियों टकराई बच्चो सहित 16 घायल

मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र के कटका हाईवे पर आज सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक स्कॉर्पियों अनियन्त्रित होकर पीछे से टकरा गई, जिसमे चार महिला चार पुरुष व आठ बच्चे सवार थे , सभी घायल हो गए, जो हनुमना मध्यप्रदेश के रहने वाले थे, अंबेडकरनगर में किसी दरगाह पर दर्शन करने गये थे, बताया गया कि वापस आते समय ड्राइवर को निंद आ गई, जिससे अनियंत्रित रोड के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर हो गयी, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कछवां पुलिस पहुंचकर कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कछवां भिजवाया, जहां चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, इलाज के दौरान एक व्यक्ति की स्थिति को गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है, पुलिस ने बताया कि बाकी लोगों की स्थिति सामान्य है ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel