maujitrip sbc export

मिर्जापुर नगर क्षेत्र की सड़कों पर इन दिनों मनबढ़ शोहदों, और शराबियो के आतंक से व्यापारियों की बढ़ी परेशानी Posted : 02 September 2024

मिर्जापुर नगर क्षेत्र की सड़कों पर इन दिनों मनबढ़ शोहदों, और शराबियो के आतंक से व्यापारियों की बढ़ी परेशानी

मिर्जापुर नगर क्षेत्र की सड़कों पर इन दिनों मनबढ़ शोहदों, और शराबियो के आतंक से व्यापारी वर्ग के लोग काफी परेशान है , रात 10 बजे के बाद नशे में धुत मनबढ़ और शोहदे आये दिन व्यापारियों से किसी न किसी बात पर उलझकर मारपीट कर रहे है , नशे में धुत मनबढ़ और शोहदो के दिल में पुलिस का कोई खौफ नजर नही आ रहा है , शराब के नशे में धुत ये लोग आते जाते लोगों से जानबूझकर मारपीट करते हैं, अभी तक दो व्यापारियों के साथ शराबियों ने मारपीट कर चुके है, एक व्यापारी को थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के अनगढ़ रोड पर बीते दिनों एक बड़े व्यापारी को पीटा गया, तो वही दूसरे व्यापारी को पेट्रोलपंप पर सिर्फ इसलिए पीटा गया, की उसने पेट्रोल पम्प पर सिगरेट पीने से मना कर दिया था, जिससे नाराज मनबढ़ और शोहदो ने पेट्रोल पंप के सेल्स मैन को पीट दिया, मारपीट का पूरा cctv फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , इस मामले में पेट्रोल पंप संचालक ने पुलिस में तहरीर देकर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel