मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र के बजहा गांव में आज बाढ़ के पानी में डूबने से एक किसान की मौत हो गयी, किसान को पानी मे डूबता देख स्थानीय ग्रामीणों ने किसान को पानी से निकाल कर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया, बताया गया कि किसान जग्गू यादव उम्र करीब 57 वर्ष अपने घर के सामनेगाय को चरा रहा था, गढ्ढे में बाढ़ का पानी भरा हुआ था, उसमे डूबने से किसान जग्गू यादव की मौत हो गयी ,