मिर्ज़ापुर 79वें स्वतंत्रता के अवसर पर आजादी के जश्न को मनाने के लिए रिलायंस JIO BP पेट्रोल पम्प अपने ग्राहकों को 15 अगस्त से पेट्रोल लेने पर दे रहा एक रुपये लीटर की छूट, यह ऑफर आज रात 12 बजे तक लागू रहेगा, ये जानकारी देते हुए JIO BP पेट्रोल पम्प महेशपुर लालगंज पर 15 अगस्त को ध्वजारोहण के दौरान पम्प व्यवस्थापक हरी शंकर मोटवानी द्वारा बताया गया, कि आजादी के इस महोत्सव पर हमारे पम्प पर 14 अगस्त से 16 अगस्त तक सभी ग्राहको को पेट्रोल पर एक रुपए प्रति लीटर की छूट दी जा रही है ,