मिर्ज़ापुर तिरंगा यात्रा से वापस लौटते समय मैजिक वाहन जिस पर बच्चे सवार थे, उसके पलटने से एक 12 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी, तो वही अन्य सवार में दो बच्चों सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए, बताया गया कि थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के विसुंन्द्ररपुर में ये सभी तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए ये सभी थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरुसंडी के टिकापुरा गांव से तिरंगा यात्रा से लौटते समय रास्ते मे मैजिक वाहन पलट गयी, दर्घटना में सत्यम उर्फ डीएम पुत्र सुरेन्द्र बिंद उम्र करीब 12 वर्ष की मौत हो गयी, तो वही रूपेश 13 वर्ष, व शुभम बिंद 10 वर्ष के साथ अनील कुमार उम्र 37 वर्ष घायल हो गए, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया, पुलिस पूरे प्रकरण की जांच करते हुए आगे की कार्यवाही को पूरा किया ,