maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने निधि द्वारा निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण कर गरीबो को कम्बल वितरण किया Posted : 26 December 2024

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने निधि द्वारा निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण कर गरीबो को कम्बल वितरण किया

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फुलियारी मे निधि द्वारा निर्मित पक्की सड़क से पार्वती कोल के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य पूरा होने पर आज विधस्यक जी ने फीता काटकर लोकार्पण किया, इस इंटरलॉकिंग लगने से ग्रामीणों को आने-जाने मे काफी सुगमता होगी, तो वही दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बहुउद्देशीय भवन दीपनगर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला प्रशासन के सहयोग से पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने तमाम गरीबों को कंबल वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब को इस ठंड के मौसम मे कोई परेशानी नही होने दी जाएगी, जिन गरीब को इस ठंड में कंबल की जरूरत होगी, उन गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कम्बल वितरित किया जाएगा, उसके बाद विधायक जी ग्राम पड़रिया कलां व ग्राम फुलियारी में जाकर लोगो से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका हाल-चाल लिया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel