maujitrip sbc export

प्रयागराज मौनी अमावस्या पर्व पर देर रात वर्षा के बीच एनडीआरएफ टीमें गस्त करती रही Posted : 22 January 2023

प्रयागराज मौनी अमावस्या पर्व पर देर रात वर्षा के बीच एनडीआरएफ टीमें गस्त करती रही

प्रयागराज मौनी अमावस्या पर्व पर बीते देर रात वर्षा के बीच भी संगम तट पर एनडीआरएफ टीमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गस्त करती रही , आपदा जोखिम और नियुनीकरण कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की और दो टीमें अभिषेक राय उप कमांडण्ट के देख रेख में निरीक्षक इंद्रदेव कुमार के नेतृत्व मे कई निरीक्षक और उप निरीक्षक महिला सहयोगी सरिता आदि की टीम माघ मेला प्रयागराज में तैनात की गयी हैं , माघ मेले के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर वर्ष और बूँदों के बीच एनडीआरएफ के जवान संगम तट पर सक्रिय नज़र हुए थे , माघ मेला प्रयागराज मे स्नान पर्व को सकुशल/सौहार्द पूर्ण वातावरण मे संपन कराने के लिए 11 वी बटालियन एनडीआरएफ की टीमे शास्त्री घाट व वी आई पी घाट से लेकर संगम तक मुस्तैदी से तैनात रही , संगम तट पर मौनी अमावस्या की देर रात से ही स्नान से पूर्व ही एनडीआरएफ की टीमे जरूरी उपकरणों लाइफ बॉय , लाइफ जैकेट और डीप ड्रिवर सेट तथा संचार के लिए वायरलेश आदि के साथ मोटर वोट से संगम तट के किनारे भ्रमण करती रहती है , साथ ही महिला बचाव कर्मी भी सक्रिय नज़र बनाये हुए थी ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel