
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर निकलने वाले एकता यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे, एकता यात्रा में एक बड़ा लोगो का एक बड़ा जनसैलाब दिखाई दिया, आज सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में एकता यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, यात्रा दुद्धी मार्केट से प्रारंभ होकर लगभग 8 किलोमीटर की दूरी तय कर ग्राम महुली में संपन्न हुई, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पदयात्रा में शामिल होकर सरदार पटेल जी के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया, इस अवसर पर विधायक जी अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी का योगदान अतुलनीय है, उन्होंने अनेक रियासतों का भारत में विलय कर देश को अखंड रूप प्रदान किया, महात्मा गांधी से प्रेरित होकर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भाग लिया और बारडोली सत्याग्रह व खेड़ा आंदोलन के माध्यम से अंग्रेजों को झुकने पर विवश किया, आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उसी एकता और अखंडता की भावना के साथ विकसित भारत की दिशा में अग्रसर हैं, जहाँ गरीब, किसान और नौजवान सभी को समान अवसर मिल रहा है, इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी के साथ कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों मौजूद रहे ,


