
मिर्ज़ापुर थाना कछवा पुलिस ने जो अपने क्षेत्र के चैन स्नैचनो और लुटेरों के पोस्टर लगा है, उस पोस्टर में भाजपा नेता मंडल उपाध्यक्ष भोनू सिंह का नाम व फ़ोटो भी शामिल है, जो काफी चर्चा में चल रहा है, पुलिस पोस्टर में भोनू सिंह नाम और फ़ोटो सार्वजनिक होने पर भोनू सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब वह नाबालिग थे, तो पटीदारों की बाइक चोरी हुई थी, उन लोगो ने रंजीशन मेरे नाम को लेकर हमे फसाया था, जिसका मुकदमा न्यायालय में बिचाराधीन है, अभी उन पर आरोप सिद्ध नहीं हुआ है, वही राजनीतिक गलियारों में चैन स्नैचर और लुटेरो की फ़ोटो में भाजपा नेता की फ़ोटो और नाम आने पर राजनीतिक गलियारे में बहुत कुछ टिप्पणी भी हो रही है, वही जिला अध्यक्ष का समाचार पत्रों में बयान आ रहा है कि उन्हें 2 महीने पहले ही हटा दिया गया है,


