maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा पांच बिछड़ते दम्पत्तियों को आपस मे मिलाया Posted : 28 July 2024

मिर्ज़ापुर परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा पांच बिछड़ते दम्पत्तियों को आपस मे मिलाया

मिर्ज़ापुर प्रोजेक्ट मिलन परिवार परामर्श केन्द्र के तहत आज जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले कई बिछड़े दम्पत्तियों की काउन्सिलिंग की गई , जिसमे पांच बिछड़े दम्पत्ति को सुलह समझौता कराकर आपस मे रहने के लिए राजी कर लिया गया, ये सभी दम्पत्ति छिटो मोटी आपसी मतभेद व मनमुटाव के कारण एक दूसरे से काफी दिनों से अलग रह रहे थे, प्रोजेक्ट मिलन के माध्यम से 05 दम्पत्तियों के उजड़ते घर को महिला परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा फिर से बसा दिया गया, आज जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले कई बिछड़े दम्पत्तियों के बीच काउन्सिलिंग किया गया, जिसमे से पांच दम्पत्तियों का आपस मे सुलह समझौता कराकर एक दूसरे के साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया, प्रोजेक्ट मिलन काउंसिलिंग में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान महिला निरीक्षक- सीमा सिंह, उप-निरीक्षक शशि तिवारी, महिला मुख्य आरक्षी सावित्री यादव, महिला आरक्षी सपना व कविता मौजूद रहीं ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel