
मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र में व्यापारी संतलाल के ऊपर प्राण घातक हमले का पुलिस ने पूरे प्रकरण से पर्दा हटाते हुए बताया की हमला में उसकी नतिनी ने ही किया, उसके प्रेम प्रसंग में नाना रुकावट बन रहे थे, पुलिस द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति के सिर पर प्राण घातक चोट लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, पुलिस मौके पर पहुंचकर गहनता से प्रत्येक पहलू पर जाँच की गयी तो ज्ञात हुआ कि घायल व्यक्ति अपनी नातिन के साथ मकान में निवास करते थे, नातिन का किसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग होने के कारण नाना द्वारा बार-बार विरोध किया जाता था, कल भी इसी क्रम में विरोध के कारण नातिन द्वारा अपने नाना के सिर पर सिलबट्टे के लोढ़े से प्रहार कर दिया, जिसे नातिन ने पूछताछ में स्वीकार भी कर लिया गया, घायल (नाना) का ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज चल रहा है, पुलिस ने नातिन को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है ,


