मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री अनुश्रवण प्रणाली के अन्तर्गत एक करोड़ से अधिक की लागत के निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की अधिकारियों व कार्यदायी एजेंसियों के साथ बैठक कर समीक्षा की ली जानकारी, उन्होने कहा कि बार-बार बैठको में निर्देश व चेतावनी देने के बाद भी अपेक्षित सुधार नही लाया जा रहा हैं, कार्यदायी संस्था पैक्स फेड के प्रोजेक्ट मैनेजर के बैठक मे अनुपस्थित रहने एवं उनके द्वारा किये जा रहे कई निर्माणाधीन परियोजनाओं के धीमी प्रगति पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्टीकरण की मांग करते हुये विभागीय कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया, इसी प्रकार पर्यटन विभाग द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के द्वारा बैठक मे अनुपस्थित रहने तथा परियोजनाओं की समीक्षा न किए जाने से प्रगति खराब होने पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी मीरजापुर के निलम्बन के लिये संस्तुति पत्र शासन को प्रेषित करने का निर्देश दिया ,