maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर पहुंचे जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रधानमंत्री के बजट की गिनाई खुबिया Posted : 28 July 2024

मिर्ज़ापुर पहुंचे जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रधानमंत्री के बजट की गिनाई खुबिया

मिर्ज़ापुर सिटी क्लब में पहुंचे जनपद के प्रभारी मंत्री एव प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रेसवार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 2024-25 के बजट को समावेशी बजट बताया और कहा कि केंद्र सरकार के बजट में, वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश के वि का स हेतु ₹2.44 लाख करोड़ का आवंटन किया है, इस बजट से राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति होगी , बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश को 20 लाख इकाइयों को जीवनदान मिलेगा व 22 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे, केंद्र सरकार की ओर से 1,000 आईटी आई को हब और स्पोक व्यवस्था में अपग्रेड करने की घोषणा में उत्तर प्रदेश के लगभग 100 आईटी आई कॉलेज अपग्रेड होने की उम्मीद है, इससे 3.5 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा, इंटर्नशिप योजना उत्तर प्रदेश में 2 लाख युवाओं को लाभान्वित करेगी, उत्तर प्रदेश में हाईवे के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 40 हजार करोड़ रुपये मिलने की संभावना है , उत्तर प्रदेश को 10 नए राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेंगे, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की 2,000 नई सड़कों का निर्माण होगा , बजट में ग्रामीण सड़कों पर खास ध्यान रखा गया है, प्रधानमंत्री के बजट की खुबिया गिनाई ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel