maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण Posted : 01 August 2024

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज लगभग 10ः45 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बिना परिचय पत्र के कर्मचारियों को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी कर्मचारियों का ड्रेस कोड बने, साथ ही कर्मचारियों का परिचय पत्र बनाए ताकि लोगो को जानकारी हो सकें, उन्होने कहा कि कार्यालय में जितने भी कर्मचारी है उन सभी का नाम व पदनाम सहित बोर्ड बनवाकर कार्यालय में चस्पा कराया जाए, जिलाधिकारी ने अलमारियों रखी फाइलों को देखकर कहा कि फाइलों से सम्बन्धित एक सूची चस्पा किया जाए जिससे ये पता लग सके कि कौन सी फाइल आलमारी में रखी हैं, साथ ही वहीं पर रखे कम्प्यूटर, सी0पी0यू0 खराब हालत में देख कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मरम्मत कराने का निर्देश दिया ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel