maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर जनपद में फरार चल रहे 35 वारण्टी गिरफ्तार 18 का किया गया B.N.S.S. में चालान Posted : 30 July 2024

मिर्ज़ापुर जनपद में फरार चल रहे 35 वारण्टी गिरफ्तार 18 का किया गया B.N.S.S. में चालान

मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे 35 वारंटियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया, तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने B.N.S.S. 170/126/135 में 18 व्यक्तियों का चालान किया , जानकारी के अनुसार थाना कोवाली शहर पुलिस ने एक वारण्टी प्रेमनाथ सरोज पुत्र स्व0 शंकर सरोज को घर से गिरफ्तार किया, थाना विन्ध्याचल पुलिस चार वारण्टी 1.रामचन्दर पुत्र खुशियाल निवासी 2.कल्लू पुत्र रामकरन 3.राजू पुत्र कमलाशंकर 4.जगई पुत्र मुण्डे को गिरफ्तार किया , थाना चुनार पुलिस तीन वारण्टी 1.प्यारेलाल पुत्र दशमी 2.कल्लू पुत्र बाबू मिया व 3.राजेश पुत्र सुखदेव को घर से गिरफ्तार किया, थाना जमालपुर पुलिस भी तीन वारण्टी 1.मुन्ना पुत्र घूरन बियार .रामप्रसाद पुत्र स्व0कल्लू 3.किशोरी बियार पुत्र वर्ती बियार को गिरफ्तार किया , थाना मड़िहान पुलिस द्वारा दो वारण्टी 1.चिन्तामणी पुत्र धन्नी व 2.राजकुमार पुत्र नन्दू को, थाना राजगढ़ पुलिस तीन वारण्टी 1.दीपक गौड पुत्र स्व0राजू गौड़, 2.विकास सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह, 3.विमलेश कोल पुत्र स्व0 दशरथ कोल, थाना जिगना पुलिस द्वारा चार वारण्टी, 1.लालचन्द्र पुत्र नन्हकू 2.विजय शंकर पुत्र राजकुमार 3.रमाशंकर पुत्र रामबरन 4.दरोगा पुत्र राधेश्याम को घर से गिरफ्तार किया , थाना लालगंज पुलिस ने तीन वारण्टी 1.चुनमुन पुत्र सिताउ 2.अवधेश कुमार सिंह पुत्र लक्ष्मी नारायण सिंह 3.रामजी पुत्र श्रीधर विश्वकर्मा को, तो वही थाना ड्रमण्डगंज पुलिस दो वारण्टी 1.रंगनाथ सिंह पुत्र हिरामणि सिंह, 2. बैरागी हरिजन पुत्र स्व0फुलारे, थाना कोतवाली देहात पुलिस भी दो वारण्टी 1.जितू पुत्र गोपाल , 2.रामबिलाश पुत्र रामजियावन, थाना सन्तनगर पुलिस तीन वारण्टी 1.नन्दू केवट पुत्र बवौल 2.प्रमोद कुमार पुत्र तिलकधारी 3.बाबूलाल पुत्र लालता को थाना अहरौरा पुलिस चार वारण्टी 1.संजय व 2.राजू पुत्रगण बिरजू, 3.गौतम व 4.संतोष पुत्रगण मूरत थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा एक वारण्टी राजबहादुर पुत्र सुद्दू यादव को घर से गिरफ्तार किया , पुलिस ने गिरफ्तार सभी वारंटियों को अदालत में पेश किया , तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो में पुलिस ने 18 व्यक्तियों का B.N.S.S. 170/126/135 में चालान किया, थाना कोतवाली कटरा में 01, थाना विन्ध्याचल में 01, थाना चुनार में 04, थाना राजगढ़ में 03, थाना हलिया में 01, थाना ड्रमण्डगंज में 06, थाना सन्तनगर में 02 व्यक्ति का B.N.S.S. 170/126/135 में चालान किया गया ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel