
बलिया जनपद के थाना बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पर्वतपुर घेराई मार्ग पर बीती मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिसमे सवार तीन युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, तो वही दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, बताया गया कि बोलेरो सवार युवक पार्टी मनाकर वापस लौटते समय हादसा हो गया, मृतकों में सत्यम राजभर उम्र 18, विकास राजभर उम्र 20 व राजा राजभर उम्र 20 शामिल है, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा, तीनो युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, बोलेरो की पेड़ में टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए,


