
सोनभद्र दुद्धी क्षेत्र के रजखड़ घाटी में आज शुक्रवार भोर में अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, ट्रक में बड़ी मात्रा में भरा अंग्रेजी शराब सड़क पर चारो तरफ फैल गयी, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम ने जांच की तो पता चला कि UP 63 T 6441 नंबर की ट्रक पंजाब से बिहार की ओर जा रहे ट्रक में चावल की बिल्टी के नाम पर अवैध छिपाकर बिहार भेजी जा रही थी, पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें कब्जे मे ली, पुलिस की प्राथमिक जांच में ट्रक का नंबर प्लेट भी फर्जी पाया गया, पुलिस अब पूरे मामले की जाकर जांच कर रही है ,


