
मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल राजेश प्रकाश ने आज विकास खण्ड सिटी अन्तर्गत ग्राम पंचायत हनुमान पड़रा में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के साथ ग्राम चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना, वहां उपस्थित अधिकारियों को बताई गई समस्याओ का समाधान कराने का निर्देश दिया, इस दौरान मण्डलायुक्त ने हनुमान पड़रा मे स्थित गौ आश्रय स्थल एवं आर0आर0सी0 सेंटर का भी निरीक्षण किया, मण्डलायुक्त ने पूर्व में ग्रामीणों को मिले आवास, शौचालय, पेंशन आदि के लाभार्थियो से वार्ता की तथा पेंशन, राशन आदि मिलने के बारे में जानकारी प्राप्त की, इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सिटी मुनीश कुमार के अलावा ब्लाक अन्य सम्बन्धित अधिकारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहें ,


