
मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के गनेशगंज मुहल्ले में बीती रात करीब एक युवक घर मे घुसकर एक युवती के ऊपर ब्लेड से हमला कर उसे घायल कर दिया, युवती के गला व हाथ के नश ब्लेड के हमले से जख्मी हो गया है, आरोपी युवक हमला कर मौके से फरार हो गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बताया कि पीड़िता को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल में पहुंचाया गया, पीड़िता की स्थिति सामान्य एवं ठीक है, किंतु बेहतर उपचार के लिए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है, मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला कि पीड़िता और अभियुक्त एक साल से परिचित है, किन्तु इनके मित्रता में कटुता आने के कारण आज अभियुक्त द्वारा इस घटना को कारित किया गया, पीड़िता के भाई के तहरीर पर एक नामजद अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, पुलिस के द्वारा 07 लोगों को हिरासत में लिया है जिसके अनुरूप पूछताछ की जा रही है, पुलिस की 04 टीमें गठित कर अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में दबिश दी जा रही है, पुलिस के द्वारा ऐसे गंभीर अपराध में अभियुक्त के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित किया जा रहा है ,


