
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र में बीते दिनों हुई लाखों की चोरी का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन लोग को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने व चांदी के आभूषण सहित कुछ नगदी बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार बिहसड़ा बाजार थाना जिगना के रहने वाले अभिषेक यादव के घर मे चोरी की घटना हुई थी, उन्होंने मकान में रहने वाले 03 किरायेदारों पर चोरी करने की शंका के आधार पर तहरीर दी थी, पुलिस टीम मामले की जांच करते हुए आज मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से 1.अरविन्द कुमार साहू पुत्र गोकुल प्रसाद साहू निवासी बारा हवेली खालसा थाना सैनी जनपद कौशाम्बी, 2.चन्द्रभूषण उर्फ मोती यादव पुत्र रामआसरे यादव व 3.शिव प्रताप यादव उर्फ शिवा पुत्र संकठा प्रसाद यादव निवासीगण बिहसड़ा कला थाना जिगना को गिरफ्तार कर इन लोगो के पास से चोरी की आभूषण सोनारी डिब्बी में 01 सिकड़ी, 02 अंगूठी(पीली धातु), 01 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 01 जोड़ी झुमका (पीली धातु), 01 जोड़ी मीना (सफेद धातु) व ₹ 1160 नकद बरामद किया, पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों को न्यायालय से जेल भेज दिया ,


