
मिर्ज़ापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा आज विन्ध्याचल मां विध्यवासिनी देवी के मंदिर क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ भ्रमण करते हुए चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, चेकिंग के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ एण्टी सेबोटाज टीम व डाग स्क्वाड टीम भी चेकिंग अभियान में शामिल रहे, उसके साथ ही ड्रोन कैमरे के माध्यम से मां विन्ध्यवासिनी देवी धाम परिसर, गंगा के किनारे अवस्थित विभिन्न घाटों, दर्शनार्थियों के आने जाने वाले मार्गों, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, पार्किंग स्थलों, मां अष्टभुजा व कालीखोह, रोप-वे सहित पूरे विन्ध्य क्षेत्र में पैनी नजर रखते हुए सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक को निर्देश दिये, साथ ही लोगो से कहा कि धाम परिसर या आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखायी पड़ता है तो तत्काल प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल को अवगत करायें ,


