मिर्ज़ापुर बिजली विभाग खण्ड दो के अधिशासी अभियन्ता राजेश कुमार राजस्व वसूली में कमी आने पर हुए निलंबित
मिर्ज़ापुर बिजली विभाग खण्ड दो के अधिशासी अभियन्ता राजेश कुमार को राजस्व वसूली में कमी आने पर पूर्वांचल विद्युत निगम के एमडी शम्भु कुमार ने निलंबित कर दिया, वर्ष 2022- 23 और 2023-24 की समीक्षा के दौरान 21% से ज्यादा की राजस्व वसूली में कमी आने पर मिर्जापुर विद्युत वितरण खण्ड दो के एक्सईएन राजेश कुमार को निलंबित कर दिया, दरसल पूर्वांचल कार्पोरेशन लिमिटेड लखनऊ द्वारा वी० सी० के माध्यम से राजस्व वसूली एवं बिजनेस प्लान के कार्यों की समीक्षा की गयी थी, समीक्षा के दौरान पाया गया कि अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय राजेश कुमार मिर्जापुर माह अप्रैल 2024 का राजस्व प्राप्ति पिछले वर्ष की इसी अवधि की राजस्व प्राप्ति से 21.14 प्रतिशत कम थी, इस डिस्ट्रीब्यूशन लॉस वर्ष 2022-23 में 11.33 प्रतिशत था, जो वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 18.01 प्रतिशत हो गया, साथ ही इनकी कलेक्शन इफिसिएन्सी 64.82 प्रतिशत से घट कर 56.73 प्रतिशत हो गयी तथा ए०टी० एण्ड सी० लॉस पिछले वर्ष 42.63 प्रतिशत से बढ़ कर 53.49 प्रतिशत हो गया, इनके द्वारा राजस्व प्राप्ति का कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है, साथ ही साथ डिस्ट्रीब्यूशन लॉस को कम करने का कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है, अतः उक्त प्रकरण में इं० राजेश कुमार अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय मिर्जापुर प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये है, मैं शम्भु कुमार, प्रबन्ध निदेशक, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लि०, डिस्काम मुख्यालय, वाराणसी सक्षम अधिकारी होने के नाते इं० राजेश कुमार (अभि०सं०-2014243/सैप आई0डी0-11002524) अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय पू०वि०वि०नि०लि० मिर्जापुर को अग्रेतर जाँच अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने हेतु तत्काल प्रभाव से निलम्बित करता हूँ ,