मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिननन्दन आज भोर में पुलिस फोर्स के साथ नगर क्षेत्र की सड़कों पर भ्रमण कर मंदिरो और मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर की ध्वनि सीमा की जांच किया, तेज़ आवाज में हो रहे अजान और भजन वाले स्पीकर को उतारने का निर्देश दिया, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि न्यायालय के निर्देश के अनुसार मानक से अधिक ध्वनि करते हुए पाये जाने वाले लाउडस्पीकरों को हटवाया गया , तथा ध्वनि कम कराया गया तथा अतिरिक्त लगे लाउडस्पीकरों को हटवाया गया,