मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत 75 वर्ष पुराने विद्यालयों के पुननिर्माण अति जर्जर भवनों के निर्माण, व मरम्मत को लेकर माध्यमिक विद्यालयों के प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया, जिलाधिकारी ने विद्यालयों के महाप्रबन्धक/प्राचार्यो को को निर्देशित करते हुए कहा कि जो एडेड माध्यम विद्यालय राजकीय माध्यमिक इण्टर कालेज की आयु 75 वर्ष से ऊपर हो चुके है और वे जर्जर अवस्था में पुननिर्माण मरम्मत के योग्य है ऐसे विद्यालयों के निर्माण व मरम्मत हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रबन्धक प्राचार्य जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करा दे, अलंकार प्रोजेक्ट योजना के लिए आनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है, बनाए गए प्रोजेक्ट की कुल धनराशि का 25 प्रतिशत सम्बन्धित कालेज के प्रबन्ध समिति को वहन करना होगा , शेष 75 प्रतिशत की धनराशि शासन के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी ,