मिर्ज़ापुर जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत दिनांक 14 दिसम्बर दिन शनिवार) को जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहराकलां, खेल के मैदान में कराया जाना सुनिश्चित हुआ है, ऐसे आवेदक जिनकी वार्षिक आय दो लाख रुपये है वे आवेदक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के पोर्टल https://cmsvy.upsdc.gov.in पर समस्त वांछित संलग्नकों सहित ऑनलाइन आवेदन करते हुये आवेदन पत्र की हार्डकापी ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी, नगर निकाय के कार्यालय में जमा करते हुये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना निर्धारित तिथि को पात्रता की स्थिति में योजना का लाभ उठायें ,