Mirzapur News
Mirzapur News
व्यापार

मिर्ज़ापुर भटौली पुल कछवा की तरफ से ट्रांसपोर्टरों के खाली ट्रक को आने की दी गयी अनुमति

 मिर्ज़ापुर भटौली पुल कछवा की तरफ से ट्रांसपोर्टरों के खाली ट्रक को आने की दी गयी अनुमति

   

मिर्ज़ापुर शास्त्री ब्रिज पर भारी वाहनों के आवागमन के रोक लगाने के पश्चात ट्रांसपोर्टरों की सहमति पर आज जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने भटौली पुल से होते हुये खाली ट्रक को मिर्ज़ापुर की तरफ आने की अनुमति दे दी गयी , यह जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ट्रांसपोर्टरों की सुविधा को देखते हुए ट्रांसपोर्टर एशोसिएशन एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ आज अपर पुलिस अधीक्षक नगर के साथ हुयी वार्ता के दौरान सहमति व्यक्त की गयी , कंछवा की तरफ से मिर्ज़ापुर आने के लिये भटौली पुल से रात्रि 11 बजे से भोर 05 बजे तक खाली ट्रक आ सकते है , उन्होने कहा कि यह अनुमति केवल एकल मार्ग कंछवा की तरफ से मिर्ज़ापुर आने वाले वाहनों के लिये ही दिया गया है , जो भटौली पुल से बहियाडाढ़ होते हुये गुरूसण्डी के रास्ते मिर्ज़ापुर खाली ट्रको को लाया जा सकता हैं , उन्होने यह भी कहा कि मिर्ज़ापुर से कछवा की तरफ किसी भी प्रकार का भारी वाहन नही ले जाया जायेगा , जिलाधिकारी द्वारा इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी यातायात को निर्देशित करते हुये कहा गया कि उक्त मार्ग के लिये रूट चार्ट निर्धारित कर प्रचार प्रसार कराना सुनश्चित करें , यह आदेश 11 नवम्बर से प्रभावी होगा ,

Mirzapur News Mirzapur News

Latest News