मिर्ज़ापुर आयुक्त कार्यालय के सामने पथरहिया मोड़ तक जिलाधिकारी ने पटरी दुकाने आवंटित करने का दिया निर्देश Posted : 12 December 2024

मिर्ज़ापुर आयुक्त कार्यालय के सामने पथरहिया मोड़ तक जिलाधिकारी ने पटरी दुकाने आवंटित करने का दिया निर्देश

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज आयुक्त कार्यालय के सामने से पथरहिया मोड़ तक नगर पालिका द्वारा बनाए गए वेंडिंग जोन व टेम्पो स्टैण्ड का भ्रमण कर निरीक्षण किया, इस दौरान सड़को के किनारे दुकानदारो के द्वारा अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारो को वेंडिंग जोन में तत्काल स्थल आवंटन करने का निदेश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को देते हुए सभी दुकानदारो को निर्देशित किया कि आज ही सांय तक अपनी दुकान को आवंटित वेंडिंग जोन की दुकान पर लगा ले अन्यथा अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी, जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा तत्काल एक-एक दुकान का नाम को नोट करते हुए दुकानों को आवंटित किया गया, तथा उक्त दुकानों को अपने स्टाफ के द्वारा आवंटित स्थल पर लगवाने का निर्देश दिया, जिलाधिकारी ने तिराहे से ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रासिंग के नीचे भी सब्जी व फल विक्रेताओं के लिए भी वेंडिंग जोन बनाने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिया है, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel