प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट में नवरात्रि और दशहरे को लेकर 8 दिनों की छुट्टी Posted : 07 October 2024

प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट में नवरात्रि और दशहरे को लेकर 8 दिनों की छुट्टी

प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट में नवरात्रि और दशहरे को लेकर अगले 8 दिनों तक की छुट्टी हो गयी है, अगले आठ दिनों तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायिक काम नहीं होंगे , छुट्टी खत्म होने पर 15 अक्टूबर से केसों की सुनवाई पुनः शुरू होगी , अवकाश के चलते हाईकोर्ट मे किसी केस की सुनवाई नहीं होगी, दशहरा एवं उसके बाद दीपावली अवकाश होने के कारण हाईकोर्ट अक्टूबर माह में भी केवल 13 दिनों के लिए ही खुलेगा, कोर्ट का न्यायिक कार्य इस पूरे माह मे मात्र 13 दिन ही होना है , इस बीच अगर कोई ऐसी घटना घटित हो जाए जिसके चलते वादकारी कोर्ट खुलने तक प्रतीक्षा नहीं कर सकता तो उसे अपने अधिवक्ता के मार्फत घटित घटना अथवा उसके खिलाफ पारित किसी आदेश को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को अर्जी देकर सूचित करना होता है, रजिस्ट्रार जनरल चीफ जस्टिस के संज्ञान में लाकर उनके निर्देशानुसार शहर में उपलब्ध न्यायाधीश की बेंच विशेष केस की सुनवाई के लिए गठित होती है ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel