मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने फीता काटकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारम्भ Posted : 08 December 2024

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने फीता काटकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारम्भ

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने महिला चिकित्सालय में फीता काट कर नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया, पोलियों का अभियान 08 से 16 दिसम्बर तक चलेगा, कार्यक्रम स्थल पहुचने पर जिलाधिकारी का स्वागत मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ0 संजीव कुमार, सीएमओ डॉ0 सी0एल0 वर्मा, डॉ सुनील सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि शुन्य से पांच वर्ष तक के कुल तीन लाख नब्बे हजार बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जनपद में कुल 1862 पोलियों बूथ बनाये गये है, इस अभियान में पांच लाख घरों पर निर्धारित छह दिनों तक पोलियों टीम घर घर सम्पर्क करके छूटे हुये बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का कार्य करेगी, इसके लिए कुल 65 ट्राजिट व मोबाइल टीम का गठन किया गया है, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रोडवेज व रेलवे स्टेशनए ईट भठ्ठोए, टैम्पों स्टैण्ड, एवं मुख्य चौराहों पर पोलियो का खुराक पिलाने का कार्य किया जायेगा, इसके लिए कुल 2000 स्वास्थ्यकर्मी एवं 257 पर्यवेक्षक लगाये गये है, अभियान की निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel